Instagram या YouTube! कहां से होती है ज्यादा कमाई, फटाफट जानें तरीका

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

YouTube वीडियो पर विज्ञापन आते हैं, जिससे रेगुलर इनकम होती है. वहीं, Instagram पर एड-रेवेन्यू बहुत कम होता है, ज्यादातर कमाई ब्रांड प्रमोशन से होती है.

Image Source: Pixabay

YouTube पर ज्यादा व्यूज और वॉच टाइम जरूरी होता है, तभी अच्छी कमाई होती है. वहीं, Instagram पर ज्यादा फॉलोअर्स और एंगेजमेंट जरूरी होता है, जिससे ब्रांड डील्स मिलती हैं.

Image Source: Pixabay

YouTube से कमाई के लिए 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 घंटे का वॉच टाइम चाहिए. वहीं, Instagram पर स्पॉन्सरशिप से कमाई के लिए 10K+ फॉलोअर्स और अच्छी एंगेजमेंट रेट जरूरी होती है.

Image Source: Pixabay

YouTube पर लंबी वीडियो ज्यादा फायदेमंद होती हैं, क्योंकि उन पर ज्यादा विज्ञापन आते हैं. दूसरी ओर, Instagram पर रील्स और स्टोरीज ट्रेंड में रहती हैं, लेकिन इनसे डायरेक्ट ऐड रेवेन्यू नहीं मिलता.

Image Source: Pixabay

YouTube का CPM (Cost Per 1000 Views) और RPM (Revenue Per 1000 Views) ज्यादा होता है, खासकर टेक, फाइनेंस और एजुकेशन जैसी कैटेगरी में. वहीं, दूसरी ओर, Instagram पर कोई फिक्स रेट नहीं होता, ब्रांड्स एंगेजमेंट और फॉलोअर्स के आधार पर पैसे देते हैं.

Image Source: Pixabay

YouTube पर वीडियो सालों तक पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि वे सर्च में आते रहते हैं. Instagram पोस्ट और रील्स कुछ समय बाद कम ट्रैफिक लाते हैं, जिससे कमाई स्थिर नहीं होती.

Image Source: Pixabay

Instagram पर ब्रांड प्रमोशन से जल्दी पैसे मिल सकते हैं, खासकर अगर फॉलोअर्स ज्यादा हैं. YouTube पर स्पॉन्सरशिप डील्स बड़ी होती हैं, लेकिन ब्रांड्स ज्यादा भरोसेमंद क्रिएटर्स को चुनते हैं.

Image Source: Pixabay

YouTube Shorts और Instagram Reels दोनों ही वायरल हो सकते हैं, लेकिन YouTube Shorts से ऐड रेवेन्यू मिलने की संभावना ज्यादा होती है. लेकिन Instagram Reels से डायरेक्ट कमाई नहीं होती, बल्कि ब्रांड्स प्रमोशन से पैसे आते हैं.

Image Source: Pixabay

अगर रेगुलर और लॉन्ग-टर्म इनकम चाहिए, तो YouTube बेहतर विकल्प है. अगर ब्रांड प्रमोशन और इंस्टेंट इनकम चाहिए, तो Instagram जल्दी पैसे देने वाला प्लेटफॉर्म है.

Image Source: Pixabay