स्मार्टफोन का सबसे महंगा पार्ट कौन-सा होता है?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

हम सभी के पास स्मार्टफोन है और हम इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके स्मार्टफोन में सबसे महंगा पार्ट कौन-सा होता है?

Image Source: X

स्मार्टफोन में सबसे महंगी डिस्प्ले होती है. आज के समय में मार्केट में OLED/AMOLED डिस्प्ले के साथ फोल्डेबल डिस्प्ले भी आ रही हैं. इन डिस्प्ले की कीमत बहुत ज्यादा होती है.

Image Source: X

दूसरे नंबर पर प्रोसेसर सबसे महंगा होता है. प्रोसेसर जितना लेटेस्ट होगा उतना ही महंगा भी होगा.

Image Source: X

आज के समय में स्मार्टफोन में कुछ हो या न हो, लेकिन एक अच्छा कैमरा मॉड्यूल होना बहुत जरूरी है. आज के समय में स्मार्टफोन में आने वाले कैमरा में हाईटेक लेंस का सपोर्ट मिलता है. इसकी वजह से कैमरा मॉड्यूल की कीमत बढ़ जाती है.

Image Source: X

कैमरा के बाद नंबर आता है फोन में मौजूद सैंसर्स का क्योंकि इन्हीं की वजह से पेरिस्कोप जूम और कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी क्षमता जैसे फीचर्स खर्च को बढ़ा देते हैं.

Image Source: X

इसके बाद फोन में जो महंगा पार्ट होता है वह है रैम और स्टोरेज. यह जितने फास्ट होंगे उतनी ही इनकी कीमत होगी.

Image Source: X

फोन में मौजूद बैटरी जो आज के समय में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है यह टेक्नोलॉजी इसे महंगा कर देती है.

Image Source: X

आपको बता दें कि कोस्ट कटिंग करने के लिए कई कंपनियां फोन के साथ चार्जर तक नहीं देती हैं.

Image Source: X

सबसे अंत में फोन का बिल्ड मटेरियल और सॉफ्टवेयर आता है, जिसपे कंपनियां सबसे कम खर्च करती हैं

Image Source: X