AI-powered brain-computer समेत ये 10 चीजें 2030 में बदल देगी दुनिया की तस्वीर, बड़ी भविष्यवाणी

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

2030 तक तकनीक की दुनिया में कुछ बड़े अविष्कार देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि भविष्य में किन तकनीकों का राज होने वाला है.

Image Source: Pixabay

Instant, Multinodal AI Avtars

भविष्य में एक वर्चुअल AI अवतार देखने को मिलेगा जो आपके बोलने, देखने और हाव-भाव को तुरंत समझकर उसी पल जवाब देगा. यह टेक्नोलॉजी टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो इनपुट्स को एक साथ प्रोसेस करेगा.

Image Source: Pixabay

एडैप्टिव प्रेडिक्टिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (APAI)

यह AI सिस्टम न केवल भविष्यवाणियां करेगा बल्कि एक्टिव रूप से समाधान भी पेश करेगा. यह सप्लाई चेन मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सेवाएं और कृषि में बड़ा बदलाव लेकर आएगा.

Image Source: Pixabay

Lab Grown Food

बायोटेक्नोलॉजी में भी तरक्की देखने को मिलेगा. इसमें लैब में ही कई तरह के खाद्य पदार्थों को तैयार किया जाएगा. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार, यह पारंपरिक तरीकों की तुलना में 96% कम प्रदूषण करेगा.

Image Source: Pixabay

Commercially Viable DNA Storage

डीएनए में डेटा स्टोर करने की तकनीक बेहद हाई क्वालिटी वाली है. हालांकि अभी यह काफी महंगी है. हाल ही में एक ऐसा डीएनए राइटर बना है जो 18 Mbps की स्पीड से डेटा लिख सकता है.

Image Source: Pixabay

AI-Powered Brain-Computer Interfaces

मानव दिमाग और कंप्यूटर के बीच सीधा कनेक्शन बनाने पर काम जारी है. इसमें AI की मदद से विचारों को समझना और डिवाइस को कंट्रोल करना आसान होगा. न्यूरालिंक जैसी कंपनियां इस दिशा में पहले से काफी एक्टिव हैं.

Image Source: Pixabay

स्मार्ट और शक्तिशाली बैटरियां

बेहतर बैटरियों की खोज हमेशा से दुनिया में हो रही है लेकिन अब AI की मदद से यह प्रक्रिया तेज हो रही है. खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लंबी चलने वाली और तेजी से चार्ज होने वाली बैटरियां बनाना ज़रूरी है.

Image Source: Pixabay

Improved Weather Prediction AI

वैज्ञानिक अब AI की मदद से भूकंप जैसी घटनाओं का एक हफ्ते पहले तक अंदाजा लगाने में सक्षम हो रहे हैं. आने वाले वर्षों में यह तकनीक और सटीक होने की संभावना है.

Image Source: Pixabay

Preventative Medicine

AI की मदद से डॉक्टर बीमारियों को समय रहते पहचान पाएंगे. इससे बीमारी के गंभीर होने से पहले ही उसका इलाज संभव हो सकेगा.

Image Source: Pixabay

Real Time Linguistic Translation

भविष्य में ऐसी तकनीक आ सकती है जिसमें आप चश्मा पहने हैं और सामने जो लिखा है या जो कोई बोल रहा है उसका अनुवाद आपकी आंखों के सामने हो रहा है.

Image Source: Pixabay

Adaptive PII Detection

AI यूज़र्स कभी-कभी अनजाने में अपनी निजी जानकारी डाल देते हैं. आने वाली तकनीक ऐसी होगी जो किसी भी संवेदनशील जानकारी को पहचानकर उसे लीक होने से पहले ही रोक देगी.

Image Source: Pixabay