इरफान पठान के YouTube पर कितने सब्सक्राइबर्स हैं?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: instagram.com/irfanpathan_official

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है.

Image Source: instagram.com/irfanpathan_official

इरफान पठान ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 22 मार्च से की. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके उन्होंने इस बात की जानकारी दी.

Image Source: instagram.com/irfanpathan_official

इरफान पठान ने इस यूट्यूब चैनल पर एक शो शुरू किया है, जिसका नाम है- सीधी बात विद इरफान पठान.

Image Source: instagram.com/irfanpathan_official

इरफान के इस यूट्यूब चैनल को उनके फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.

Image Source: instagram.com/irfanpathan_official

इरफान पठान के चैनल की पॉपुलेरिटी इस बात से लगाई जा सकती है कि उनके चैनल पर छह दिन के अंदर की एक लाख सब्सक्राइबर्स हो गए.

Image Source: YouTube

एक वीडियो शेयर करके इरफान पठान ने अपने फैंस को शुक्रिया अदा भी किया.

Image Source: YouTube

इरफान पठान के यूट्यूब चैनल पर आज 27 अप्रैल तक 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.

Image Source: YouTube

इरफान पठान इस चैनल पर क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी शेयर कर रहे हैं और IPL में खेल रही टीमों पर अपनी राय रख रहे हैं.

Image Source: YouTube

इरफान पठान इससे पहले कई ICC टूर्नामेंट में कमेंट्री भी कर चुके हैं.

Image Source: instagram.com/irfanpathan_official