पलक झपकते ही अकाउंट हो जाएगा खाली! इन 9 तरीकों से हो रही ऑनलाइन ठगी

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

आज के डिजिटल दौर में थोड़ी सी लापरवाही भारी नुकसान का कारण बन सकती है. साइबर अपराधी हर दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं ताकि लोगों को धोखा देकर उनके पैसे हड़प सकें.

Image Source: Pixabay

डिजिटल अरेस्ट

ठग खुद को पुलिस या कस्टम अधिकारी बताकर फोन करते हैं और आप पर ड्रग्स या मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाते हैं. फिर नकली वीडियो कॉल करके आपको डराकर मोटी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लेते हैं.

Image Source: Pixabay

फिशिंग मैसेज

आपको बैंक या कंपनी के नाम से एक मैसेज आता है जिसमें कहा जाता है कि आपकी केवाईसी अधूरी है. फिर एक लिंक भेजकर आपसे डिटेल भरवाई जाती है और डिटेल्स भरते ही आपका खाता साफ कर दिया जाता है.

Image Source: Pixabay

फर्जी नौकरी का लालच

घर बैठे काम या बेहतर नौकरी की तलाश में लगे लोगों को फर्जी जॉब ऑफर भेजे जाते हैं. आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद वे जॉइनिंग फीस या वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे मांगते हैं और फिर गायब हो जाते हैं.

Image Source: Pixabay

गिफ्ट और पार्सल का झांसा

पहले दोस्ती करते हैं और फिर कहते हैं कि उन्होंने विदेश से गिफ्ट भेजा है. कुछ दिन बाद कस्टम अधिकारी बनकर कॉल आता है और ड्यूटी के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं.

Image Source: Pixabay

निवेश में धोखाधड़ी

सोशल मीडिया पर फर्जी स्कीम या क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठग मुनाफे का लालच देते हैं. शुरुआती लाभ दिखाकर लोगों से बड़ी रकम निवेश करवा लेते हैं और फिर गायब हो जाते हैं.

Image Source: Pixabay

फर्जी लोन और क्रेडिट कार्ड स्कैम

बिना कागज़ी कार्रवाई के तुरंत लोन या क्रेडिट कार्ड देने का दावा किया जाता है. फिर प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस या अन्य शुल्क के नाम पर पैसे लिए जाते हैं और बाद में संपर्क तोड़ दिया जाता है.

Image Source: Pixabay

न्यूड वीडियो ब्लैकमेलिंग

ठग वीडियो कॉल करते हैं जिसमें अश्लील दृश्य होते हैं. फिर उस कॉल की रिकॉर्डिंग दिखाकर सीबीआई या पुलिस अधिकारी बनकर डराते हैं और मामला दबाने के बदले पैसे मांगते हैं.

Image Source: Pixabay

फर्जी हेल्पलाइन के जरिए ठगी

ठग सरकारी विभाग या कंपनियों के हेल्पलाइन नंबर गूगल पर हैक कर लेते हैं. जब कोई मदद के लिए कॉल करता है, तो वे फर्जी लिंक भेजकर उसके सिस्टम या बैंक अकाउंट पर कब्जा जमा लेते हैं.

Image Source: Pixabay