WhatsApp पर ऐसे भेज सकते हैं AI से बनी इमेज! बेहद आसान है तरीका

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

अब यूज़र्स WhatsApp पर ही AI की मदद से इमेज बना सकते हैं और उन्हें सीधे अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं.

Image Source: Pixabay

यह सुविधा Meta AI के ज़रिए काम करती है, जिससे इमेज बनाना बेहद आसान और तेज़ हो गया है.

Image Source: Pixabay

सबसे पहले उस व्यक्ति या ग्रुप की चैट खोलें जिसे आप इमेज भेजना चाहते हैं.

Image Source: Pixabay

इसके बाद Attachment आइकन पर टैप करें. चैट विंडो में मौजूद + या क्लिप वाले आइकन पर टैप करें.

Image Source: Pixabay

यहां आपको AI Images का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें.

Image Source: Pixabay

अब उस इमेज की डिटेल्स लिखें जो आप बनवाना चाहते हैं जैसे - समुंदर किनारे सूरज उगता हुआ या जन्मदिन की रंगीन बधाई.

Image Source: Pixabay

लिखे गए प्रॉम्प्ट के आधार पर Meta AI कुछ ही सेकंड में इमेज बना देगा.

Image Source: Pixabay

बनी हुई इमेज को आप बिना किसी एडिटिंग के सीधे अपने कॉन्टैक्ट को भेज सकते हैं.

Image Source: Pixabay

आप चैट में @Meta लिखकर भी सीधे इमेज बनाने का निर्देश दे सकते हैं जैसे @Meta एक खूबसूरत पहाड़ी गांव की तस्वीर बनाओ.

Image Source: Pixabay