चीन नहीं तो फिर किस देश की कंपनी है Apple?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: apple.com

एप्पल के फोन भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में काफी पसंद किए जाते हैं.

Image Source: apple.com

इस ब्रांड के ज्यादातर मोबाइल चीन में तैयार किए जाते हैं और भारत में आईफोन का प्रोडक्शन होता है.

Image Source: apple.com

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईफोन, आईपैड बनाने वाली कंपनी किस देश की है?

Image Source: apple.com

एप्पल एक अमेरिकन मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर सिलिकॉन वैली में है.

Image Source: apple.com

एप्पल मोबाइल फोन के अलावा, आईपैड, डिजिटल कैमरा, म्यूजिक प्लेयर और कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी भी बनाती है.

Image Source: apple.com

एप्पल के फोन भारत में भी मैन्युफैक्चर किए जाते हैं और यहां से दुनिया के देशों में एक्सपोर्ट भी होते हैं.

Image Source: apple.com

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में भारत ने 12.8 बिलियन US डॉलर के आईफोन एक्सपोर्ट किए.

Image Source: apple.com

2024 में आईफोन के एक्सपोर्ट में 2023 की तुलना में 42 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.

Image Source: apple.com

एप्पल 2017 से भारत में स्मार्टफोन एसेंबल कर रही है और आज भारत आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Image Source: apple.com