क्या लैपटॉप को रोज बंद करना चाहिए, जानें फायदे और नुकसान

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

लैपटॉप आज के समय में मोबाइल की तरह ही हर किसी की जरूरत बन गया है.

Image Source: X

OTT के मजे लेने से लेकर कॉलेज के प्रोजेक्ट तक हम सारा काम लैपटॉप पर करते हैं.

Image Source: X

ऐसे में हमारा लैपटॉप लगातार चलता रहता है और कभी अगर हमे जरूरत न हुई तो हम इसे स्लीप मोड पर डाल देते हैं.

Image Source: X

यह बहुत बड़ा सवाल है कि क्या काम खत्म होने के बाद लैपटॉप को रोज बंद करना चाहिए या नहीं.

Image Source: X

रोजाना लैपटॉप बंद करने से काफी हद तक बिजली की बचत कर सकते हैं क्योंकि आप जब भी इसे ऑन करेंगे आपको पहले जितनी बैटरी ही मिलेगी.

Image Source: X

लैपटॉप को बंद करने से सिस्टम को आराम मिलता है. इसकी वजह से यह लंबे समय तक चल सकता है.

Image Source: X

सिस्टम को बंद करने से डेटा चोरी जैसे खतरों का जोखिम भी कम हो जाता है.

Image Source: X

अगर आप कई दिन तक एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो आप स्लीप मोड या हाइबरनेट मोड पर रख कर भी काम चला सकते हैं.

Image Source: X

अगर आप लैपटॉप को दिन में कुछ घंटो के लिए ही यूज करते हैं तो इसको बंद करना ही एक बेहतर ऑप्शन साबित होता है.

Image Source: X