सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram ऐप खोलें और अपनी पसंदीदा Reel खोजें.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

Reel के नीचे दिए गए शेयर (Arrow Icon) बटन पर क्लिक करें.

Image Source: Pixabay

शेयरिंग विकल्पों में से WhatsApp को सिलेक्ट करें.

Image Source: Pixabay

WhatsApp पर जिसे भेजना है, वह कॉन्टैक्ट या ग्रुप चुनें.

Image Source: Pixabay

आप चाहें तो कोई कैप्शन जोड़ सकते हैं और फिर भेजें.

Image Source: Pixabay

यदि शेयर बटन से नहीं हो रहा है, तो Reel का लिंक कॉपी करें और WhatsApp चैट में पेस्ट करके भेजें.

Image Source: Pixabay

थर्ड-पार्टी ऐप या वेबसाइट की मदद से Reel डाउनलोड करें और फिर WhatsApp पर भेजें.

Image Source: Pixabay

Reel डाउनलोड करने के बाद उसे अपने WhatsApp स्टेटस में भी डाल सकते हैं.

Image Source: Pixabay

Instagram का शेयर टू WhatsApp स्टेटस फीचर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

WhatsApp पर बेहतर क्वालिटी में भेजने के लिए Reel को पहले गैलरी में सेव करें और फिर डॉक्यूमेंट के रूप में भेजें.

Image Source: Pixabay