Location ऑन रखने पर कितनी बैटरी खाता है फोन?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

भारत 6G की तैयारी में लगा है और सोशल मीडिया का चलन भी बढ़ गया है ऐसे में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन हैं.

Image Source: X

हम जब भी फोन को इस्तेमाल करते हैं तो आपने नोटिस किया होगा की ऑनलाइन पेमेंट से लेकर कई अन्य कार्यो के लिए लोकेशन की जरूरत पड़ती है.

Image Source: X

ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि हम लोकेशन को ऑन करके उसे बंद करना भूल जाते हैं.

Image Source: X

आपके फोन में लगातार लोकेशन ऑन रहने से इसकी बैटरी बहुत तेजी से गिरती है.

Image Source: X

क्या आपको पता है कि लगातार लोकेशन ऑन रहने से आपके फोन में कितनी बैटरी खर्च होती है.

Image Source: X

फोन को कभी भी लगातार इस्तेमाल न करें इससे फोन की gps चिप को रेस्ट मिलता है.

Image Source: X

लोकेशन ऑन रखने से फोन की बैटरी 13 से 39% तक गिर सकते हैं.

Image Source: X

लोकेशन सर्विस स्ट्रॉन्ग सिग्नल वाले क्षेत्रों में आपकी बैटरी की खपत कम करती है.

Image Source: X

लोकेशन सर्विस को अगर कमजोर सिग्नल मिलता है तो यह बैटरी को तेजी से चूस सकती हैं.

Image Source: X