भारत में 1 GB डाटा की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: freepik.com

भारत में इंटरनेट बाकी देशों की तुलना में काफी सस्ता मिलता है. डाटा कंपनियों के बीच कंप्टीशन की वजह से देश में सस्ता इंटरनेट मिलता है.

Image Source: freepik.com

Voronoi app के 2024 के सर्वे के मुताबिक, दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट देने वाल देशों में भारत दूसरे नंबर पर है.

Image Source: freepik.com

Voronoi app की 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 1 GB मोबाइल डाटा की कीमत 0.09 US डॉलर है, जो कि 8 रुपये के बराबर है.

Image Source: freepik.com

भारत में कई कंपनियां 5 G इंटरनेट की सुविधा देती हैं. इनमें जियो, एयरटेल और Vi जैसी कंपनियां शामिल हैं.

Image Source: freepik.com

Jio के 1 GB डाटा प्लान की कीमत 19 रुपये है. वहीं कंपनी 2 GB डाटा दो दिन के लिए 29 रुपये में देती है.

Image Source: Jio

एयरटेल के 1 GB डाटा की कीमत 22 रुपये, 1.5 GB डाटा की कीमत 26 रुपये और 2 GB डाटा की कीमत 33 रुपये है.

Image Source: Airtel

BSNL एक दिन के लिए 2 GB डाटा 16 रुपये में देती है.

Image Source: BSNL

Vi के 1 GB डाटा की कीमत 23 रुपये है और 2 GB डाटा 33 रुपये में मिलता है.

Image Source: Vi

देखा जाए तो भारत में इस समय 1 GB डाटा 20 रुपये करीब में मिलता है.

Image Source: freepik.com