पाकिस्तान का वो डरावना किला,जहां जाने से सिहर उठते हैं लोग,भारत के सुल्तान ने कराया था निर्माण!



आज के यूग में कई लोग भूत-प्रेत जैसी चिजों पर विश्वास करते हैं,तो कई नहीं करते



आपको बताते हैं पाकिस्तान के ऐसे किले के बारे में जहां जाते ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं



ये डरावना किला पाकिस्तान के शेखुपुरा में स्थित है जिसका नाम शेखुपुरा किला है



सन 1607 में इस किले को मुगलकालीन युग में बनवाया गया था



उस वक्त भारत में मुगल शासक अकबर के बेटे जाहांगीर का शासन था



कहा जाता है कि जाहांगीर के आदेश पर ही इस किले को बनाया गया था



अब ये किला खंडहर में बदल चूका है और देखने में डरावना लगता है



कहा जाता है कि रात में इस कीले से किसी के रोने की आवाजें आती हैं



शाम 6 बजे के बाद इस किले में जाने पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है