मुसलमान खाने से पहले क्या कहते हैं?



इस्लाम धर्म में भोजन करने के अपने तौर तरीके होते हैं



खाने से पहले और खाने के बाद मुस्लिम अल्लाह को याद करते हैं



भोजन तैयार होने पर मुसलमान अल्लाह का नाम लेते हुए कुछ शब्द कहते हैं



वे कहते हैं 'अल्लाहुम्मा बारिक लाना फ़िमा रज़क़्ताना वक़िना अथबान-नार।'



खाना शुरू करते समय पहले निवाले पर वे कहते हैं 'बिस्मिल्लाह'



बिस्मिल्लाह का मतलब है 'खुदा के नाम पर' यानी अल्लाह के लिए



खाना खत्म करने के बाद भी वे खुदा का नाम लेते हुए शुक्रिया कहते हैं



वे कहते हैं अल्हम्दुलिल्लाह इल-लाथी अतामाना वसाकाना वाजा'लाना मुस्लिमीन



इसका मतलब है जिसने हमें खिलाया,पिलाया और मुसलमान बनाया उनका शुक्रिया