सबसे अमीर एनऑरआई मुस्लिम कौन है,कितनी है संपत्ति



हाल ही में 360 वन वेल्थ हुरुन इंडियन रिच 2023 की लिस्ट जारी हुई है



इस लिस्ट में साल 2023 में रहे टॉप एनऑरआई अमीरों की बात की गई है



रिपोर्ट के मुताबिक 47 NRI अमीर अमेरीका में आकर बसे हुए हैं



लिस्ट में सबसे अमीर मुस्लिम एनऑरआई एम.ए यूसुफ अली बताए गए हैं



एम.ए यूसुफ अली के पास 55 हजार करोड़ की संपत्ती बताई गई है



67 साल के एम.ए यूसुफ अली सन 1973 में अबू धाबी जाकर बस गए थे



बता दें की एम.ए यूसुफ अली भारत के केरल से हैं



लिस्ट में पहले नंबर पर गोपीचंद हिंदुजा हैं जिनकी संपत्ती 1 लाख 76 हजार 500 करोड़ है



दूसरे नंबर पर एलएन मित्तल हैं जिनकी संपत्ती 1लाख 62 हजार 300 करोड़ है