कौन है ऑस्ट्रेलिया का सबसे अमीर भारतीय?



इस शख्स का नाम विवेक चंद सहगल है



विवेक चंद सहगल भारत में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी फेमस हैं



66 साल के सहगल मदरसन ग्रुप के अध्यक्ष और सह-संस्थापक हैं



फोर्ब्स के मुताबिक, सहगल की कुल संपत्ति 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर है



भारत के सबसे अमीरों की सूची में इनका 49वां स्थान है



इसके अलावा दुनिया में संपत्ति के मामले में इनका 740वां स्थान है



विवेक के पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता है



इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की



सहगल को भारत के एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था