अब तक के इतिहास में सबसे महंगी पार्टी इस देश में हुई



ये पार्टी साल 1971 में ईरान के आखिरी शाह ने ऑर्गेनाइज कराई थी



इस पार्टी को दुनिया की सबसे महंगी पार्टी कहा जाता है



पार्टी में कुल 600 लोग आए और खर्चा था 100 मिलियन डॉलर



ये पार्टी पर्शियन साम्राज्य की 2500 वीं सालगिरह के मौके पर की गई थी



पेरिस के सबसे महंगे रेस्त्रां के बेस्ट शेफ को खाना पकाने के लिए बुलाया गया



खाने में आठ टन राशन का इस्तेमाल किया गया



जिसमें 27 सौ किलो गोश्त, 2500 बोतल शैम्पेन और भी बहुत कुछ था



स्विटजरलैंड से 200 वेटर को सर्व करने के लिए बुलाया गया था



दस हजार प्लेटों पर सोने के पानी से नक्काशी की गई थी