अगर अंतरिक्ष में फंस जाए इंसान तो कैसे लौटेगा धरती पर



अगर कोई शख्स निचले पृथ्वी कक्षा मिशन में मर जाता है तो उसका शरीर वापस लाया जा सकता है



चंद्रमा पर किसी की मौत हो जाए तो चालक दल पृथ्वी पर वापस लौट सकता है



मंगल ग्रह पर किसी अंतरिक्ष यात्री की मौत हो जाए तो चालक दल वापस नहीं आएगा



बल्कि मिशन के अंत में शव के साथ वापस लौटेगा



इस दौरान शव को विशेष बॉडी बैग में रखा जाता है



मंगल ग्रह पर शव को नहीं दफनाया जा सकता



क्योंकि इससे मंगल की सतह दूषित हो सकती है



यहां दाह संस्कार भी सही नहीं होगा क्योंकि मंगल पर ऑक्सीजन बेहद कम मात्रा में है



ऐसे में वहां बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होगी