चांद पर क्यों हैं इतने गड्ढे, वजह जान चौंक जाएंगे



नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये गड्ढे उल्कापिंडो से बने हैं

ये उल्कापिंड करोड़ों सालों से चांद पर गिर रहे हैं



इन गड्ढों के हमेशा बने रहने के पीछे भी बड़ी वजह है



चांद पर न तो वायुमंडल है, न पेड़ पौधे



इसलिए चांद पर मिट्टी कटती नहीं है और ये क्रेटर नहीं भरते



नासा ने चांद पर सबसे बड़ा गड्ढा 17 मार्च 2013 को ढूंढा था



जो कि 40 किलो के पत्थर से बना था



ये इतना बड़ा गड्ढा है जिसे हम टेलीस्कोप की मदद से भी देख सकते हैं



इस बड़े गड्ढे का व्यास 2500 किमी है