करोड़ों साल पुराना है भारत और ऑस्‍ट्रेलिया का रिश्‍ता



गोंडवाना सुपर-कांटिनेंट कभी भारत और ऑस्ट्रेलिया को एक साथ जोड़ता था



लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भारतीय लोगों के प्रवासन का इतिहास बहुत पुराना नहीं हैं



भारत से सबसे पहले प्रवासी 1800 के दशक में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे



ये उस समय भारत पर शासन कर रहे ब्रिटेन के सेवकों के रूप में ऑस्ट्रेलिया आये थे



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध करोड़ों साल पुराने हैं



गोंडवाना को गोंडवानालैंड नाम से भी जाना जाता था



1642 में डच नाविक एबेल तस्मान ने इस महाद्वीप की खोज की थी



ऑस्ट्रेलिया में अब भारतीयों की संख्या चीन के लोगों से अधिक है



ऑस्ट्रेलिया दुनिया में सर्वाधिक प्रवासी नागरिकों वाले देशों में भी शामिल है