शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र आदि चढ़ाना शुभ माना जाता है.



लेकिन शिवलिंग पर हल्दी अर्पण करना अशुभ माना जाता है.



इसके पीछे धार्मिक और तांत्रिक दोनों कारण बताए जाते हैं.



हल्दी का संबंध स्त्रीत्व और सौंदर्य से होता है.



शिव जी को तपस्वी और वैराग से जुड़ा देवता कहा जाता है.



इसी कारण शिवलिंग पर स्त्रियों से जुड़ी चीजें हल्दी, सिंदूर, चूड़ियां आदि चढ़ाना वर्जित माना जाता है.



मान्यताओं के मुताबिक शिवलिंग पर इस तरह की चीजें अर्पण करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है.



इस बात का जिक्र शिवपुराण और स्कंदपुराण जैसे ग्रंथों में देखने को मिलता है.



शिव जी को रुद्र रूप में पूजा जाता है, उन्हें श्रृंगारिक वस्तुएं अर्पण करना सही नहीं है.