शिवलिंग पर पूजा के दौरान कई तरह की वस्तुएं शिवजी को अर्पित की जाती है.



इन वस्तुओं में बेलपत्र, धतूरा, फल-फूल और अनाज आदि शामिल है.



ठीक इसी तरह कई लोग शिवलिंग पर कलावा चढ़ाने के साथ बांधते भी हैं.



लेकिन क्या शिवलिंग पर कलावा चढ़ाना सही माना जाता है?



आज हम इन्हीं सवालों का जवाब धार्मिक एंगल से ढूंढने की कोशिश करेंगे.



ज्योतिषाचार्य के मुताबिक शिवलिंग पर कलावा बांधना शुभ माना जाता है.



कलावा को एक तरह का रक्षा सूत्र माना जाता है.



शिवलिंग पर कलावा बांधने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होने के साथ जीवन में समस्याएं भी खत्म होती है.



सावन के मौके पर शिवलिंग पर कलावा बांधने से शिवजी आपकी मनोकामना को पूरी करते हैं.