इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग आज से हज यात्रा की शुरुआत करेंगे.



हर साल दुनिया भर से लाखों की संख्या में मुसलमान मक्का की हज यात्रा करने आते हैं.



हज हर साल एक निश्चित समय और पवित्र महीने धुल हिज्जा में होता है.



हज के दौरान तीर्थयात्री को रोजाना 5 से 15 किमी तक पैदल चलना पड़ सकता है.



ऐसा इसलिए क्योंकि हज करने के दौरान मक्का के आसपास कई स्थानों पर यात्रा करनी पड़ती है.



मदीना को अल-मदीना के नाम से भी जाना जाता है.



मदीना को 3 सबसे पुरानी मस्जिद का घर कहा जाता है.



इनमें मस्जिद ए कुबा, मस्जिद ए नबवी और मस्जिद अल-किब्लातैन शामिल है.



मदीना को इस्लाफ का दूसरा सबसे पवित्र शहर माना जाता है.



वहीं मदीना में ही इस्लामी पैंगबर मुहम्मद की दफनगाह भी है.