पूज्य राजन जी महाराज ने बताया नित्य किन 5 देवी देवताओं की पूजा करनी चाहिए.



नित्य पूजा पाठ करने से घर में शांति और खुशहाली आती है.



हममें से कई लोग नित्य पूजा तो करते हैं, लेकिन किन देवी देवताओं की करनी चाहिए? ये नहीं पता होता.



पूज्य राजन जी महाराज ने नित्य किन देवताओं की पूजा करना चाहिए, इसकी जानकारी दी है.



नित्य भगवान शंकर की पूजा पाठ करनी चाहिए.



इसके बाद भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए.



तीसरे नंबर पर मां दुर्गा के किसी भी रूप की नित्य पूजा करनी चाहिए.



चौथे नंबर पर भगवान हरि की पूजा करनी चाहिए.



पांचवें नंबर पर भगवान सूर्य की नित्य पूजा करनी चाहिए.