पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जाने घर में लक्ष्मी ना आने के कारण.



बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने घर में लक्ष्मी में ना आने के कुछ कारण बताए हैं.



जिस घर में माता पिता या गुरु का आदर नहीं होता है, उस घर में लक्ष्मी नहीं आती है.



कोध्र करने वाले व्यक्ति के घर में भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.



जिस घर में जूठे बर्तन जहां तहां फैले हो, उस घर में कभी मां लक्ष्मी नहीं आती.



जिस घर की उत्तर दिशा में कूड़ा रखा जाता हो, वहां भी माता लक्ष्मी का वास नहीं होता.



जिस घर में संध्या की बेला में झाड़ू लगता हो, उस घर में मां लक्ष्मी नहीं टिकती.



जो व्यक्ति केवल मां लक्ष्मी की पूजा करता हो और विष्णु की नहीं, वो कभी भी धनवान नहीं बन सकता.



गुंथे हुए आटे को फ्रिज में रखकर अगले दिन इस्तेमाल करने से भी माता लक्ष्मी नाराज होती है.



शाम के समय पड़ोसी को नमक दान करने से भी माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है.