बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नवरात्रि को लेकर अहम जानकारी साझा की है.



उन्होंने लोगों से सवाल करते हुए पूछा कि, नवरात्रि के 9 ही दिन क्यों होते हैं? 10 या 8 क्यों नहीं होते?



दरअसल 9 का अंक पूर्ण होता है. बाकि अंक का पहाड़ा पढ़ेंगे तो कट जाएगा.



लेकिन 9 का पहाड़ा पढ़ेगें तो अंक ज्यों के त्यों आएंगे.



जैसे- 9 का गुना 2, आएगा 18 और 18 को अलग अलग जोड़ोगे (1+8) तो आएगा 9.



हम लोग मां के गर्भ में भी नौ महीने तक ही रहते हैं.



ऐसे में नवरात्रि में 9 दिन काफी विशेष होते हैं.



इस दौरान मां अम्बा को मनाने के लिए ब्रह्मचर्या का पालन करना चाहिए.



सच्चे भाव से 9 दिन उनके नाम की ज्योति जलानी चाहिए.



इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करना चाहिए.