कथावाचक श्री पुंडरीक महाराज के अनुसार वृंदावन में इन जगहों के दर्शन नहीं किए तो यात्रा अधूरी मानी जाती है.



पुंडरीक महाराज ने एक पॉडकास्ट में बताया कि, मथुरा-वृंदावन जाएं तो कुछ खास जगहों के दर्शन जरूर करें.



मथुरा में विश्राम घाट, द्वारकाधीश और श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन जरूर करें.



श्रीकृष्ण जन्मस्थान के ठीक पीछे आदिकेशव मंदिर हैं, ये जगहें मथुरा की सबसे प्रसिद्ध जगहों में शामिल है.



वृंदावन की बात की जाए तो वृंदावन 5 कोष के भीतर है.



5 कोष के भीतर जितने भी मंदिर आते हैं, उन्हें सप्त देवालय कहा जाता है.



इन मंदिरों में गोविंदाय, गोपीनाथ, मदन मोहन, श्यामसुंदर, गोकुलानंद, श्री दामोदर जी और श्री राधारमण जी शामिल है.



इसके साथ-साथ श्री राधावल्लभ जी, श्री बांकेबिहारी जी और श्री जुगल किशोर जी के मंदिर भी शामिल है.



वृंदावन के ये प्रमुख मंदिर हैं, इसलिए जब भी वृंदावन आएं तो इन जगहों पर जरूर दर्शन के लिए जाएं.