पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है.



श्राद्ध पक्ष में कुछ गुप्त उपाय करने से पितर तृप्त होने के साथ आशीर्वाद प्रदान करते हैं.



श्राद्ध पक्ष के दौरान पीपल के पेड़ में पानी जरूर डालें.



शास्त्रों के अनुसार पीपल में ब्रह्मा,विष्णु और महेश का वास होता है.



तांबे के लोटे में तिल, कुश और जल डालकर दक्षिण दिशा में सूर्य को अर्घ्य दें.



इस उपाय को करने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.



पितृपक्ष में पके हुए भोजन का थोड़ा भाग जानवरों को जरूर खिलाएं.



पितृ पक्ष में दान और सेवा करने का नियम होता है. पितरों के नाम से जरूरतमंदों को भोजन कराएं.



पितृ पक्ष के दौरान रात को सोने से पहले 108 बार ऊं पितृदेवाय नम मंत्र का जाप करें.