छठ पूजा सूर्य देव और छठी

मैया की आराधना का पवित्र पर्व है.

Image Source: abplive

धार्मिक मान्यता के अनुसार छठी मैया,

सूर्य देव की बहन मानी जाती हैं.

Image Source: abplive

कुछ पौराणिक कथाओं में उन्हें सूर्य

देव की पत्नी उषा का ही रूप भी कहा गया है.

Image Source: abplive

उषा का अर्थ होता है “भोर की पहली किरण”,

जो जीवन में नई ऊर्जा लाती है.

Image Source: abplive

छठी मैया संतान,

स्वास्थ्य और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं.

Image Source: abplive

माता की पूजा से घर में सुख-शांति और

संतानों की दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है.

Image Source: abplive

छठ पर्व में महिलाएं 36 घंटे निर्जला व्रत रखकर सूर्य देव और

छठी मैया की आराधना करती हैं.

Image Source: abplive

यह पर्व प्रकृति, जल, सूर्य और परिवार के

प्रति श्रद्धा का प्रतीक है.

Image Source: abplive

छठी मैया का आशीर्वाद पाने से जीवन में

हर कार्य सफल माना जाता है.

Image Source: abplive