अक्षय नवमी का दिन धर्म, सत्य और

स्थायी समृद्धि का प्रतीक माना गया है.

Image Source: abp live

अक्षय नवमी की तिथि केवल व्रत और पूजन के लिए ही नहीं,

बल्कि शुभ वस्तुओं को खरीदने के लिए भी जरूरी है.

Image Source: abp live

ज्योतिषाचार्य दिव्या गौतम जी के अनुसार इन चीजों को

खरीदने से आपको लाभ हो सकता है.

Image Source: abp live

सोना, चांदी, तांबा या पीतल जैसी शुभ धातुएं

खरीदना मंगलकारी होता है.

Image Source: abp live

इस दिन आंवले का पौधा लगाना

अत्यंत शुभ माना जाता है.

Image Source: abp live

आंवले के वृक्ष की पूजा करें

और उसके नीचे भोजन करें.

Image Source: abp live

दीपक, पूजा के पात्र, कलश और तुलसी का पौधा जैसी

धार्मिक सामग्री खरीदें, इससे शुभ फल प्राप्त होगा.

Image Source: abp live

नई वस्तुएं खरीदते समय दान और धर्म से जुड़ी भावना रखें,

क्योंकि ये विशेष पुण्यदायी माना जाता है.

Image Source: abp live

मान्यता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तुएं घर में स्थायी समृद्धि और

लक्ष्मी कृपा का आशीर्वाद लेकर आती हैं.

Image Source: abp live