दांतों में दिख रहा गैप बिगाड़ रहा खूबसूरती तो क्या करें?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दांतों में गैप होना सिर्फ आपकी खूबसूरती को ही नहीं बिगड़ता, बल्कि यह आपके मुंह और सेहत पर भी असर डाल सकता है

Image Source: pexels

दांतों में गैप को डायस्टेमा कहते हैं, जो गैप खासकर ऊपर के दो सामने वाले दांतों के बीच होता है

Image Source: pexels

कई बार लोग यह नहीं समझ पाते कि इस गैप को कैसे ठीक किया जाए

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि दांतों में दिख रहा गैप बिगाड़ रहा खूबसूरती तो क्या करें

Image Source: pexels

दांतों में दिख रहा गैप बिगाड़ रहा खूबसूरती तो डेंटल इंप्लांट करा सकते हैं, इससे दांतों की स्थिति और सेहत दोनों सुधरती हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा ब्रेसेस दांतों के बीच के गैप को धीरे-धीरे बंद करने का सबसे आम तरीका है

इनविजलाइन के जरिए भी दांतों में गैप को ठीक किया जा सकता है

Image Source: pexels

इनविजलाइन खासकर उन लोगों के लिए है जो ब्रेसेस नहीं पहनना चाहते हैं

Image Source: pexels

अगर आपका गैप छोटा है तो डेंटल बॉन्डिंग मटेरियल लगा सकते हैं जो दांत के रंग का होता है और गैप को भर देता है

Image Source: pexels

विनियर और डेंटल क्राउन से भी दांतों में दिख रहा गैप ठीक किया जा सकता है

Image Source: pexels