चावल का पानी बालों में लगाने से क्या होगा फायदा?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Instagram/beautyreciepe

जिस तरह चावल हमारे स्वास्थ के लिए फायदेमंद होते है उसी तरह बालों के लिए भी होते है

Image Source: Instagram/ricewaterrecipie

चावल में मौजूद अलग-अलग प्रकार के न्यूट्रिएंट्स होते है जो बालो के स्वास्थ के लिए फायदेमंद होते हैं

Image Source: Pexels

आइए जानते है की चावल का पानी बालों में लगाने से क्या फायदा होता है

Image Source: Instagram/ivankasabo

सबसे पहले 1 कटोरी में चावल भर के रखे फिर उसमें पानी डालें

Image Source: Instagram/dailyhealth

उसे करीब 1 धंटे तक ऐसे ही रखना है

Image Source: Instagram/mitichispa

फिर 1 घंटे के बाद उस पानी को बालों में लगाएं

Image Source: Pexels

चावल के पानी में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और अमीनो एसिड बालों को मजबूत बनाते हैं

Image Source: Instagram/chennaimommeyhealthy

इससे बालों का झड़ना कम होता है और ग्रोथ बढ़ती है, यह स्कैल्प के स्वास्थ्य में सुधार करता है

Image Source: Instagram/rice.water

डैंड्रफ और खुजली से राहत दिलाता है, बालों को नमी देता है

Image Source: Instagram/dailyhealth

उन्हें मुलायम व चमकदार बनाता है और कंडीशनर, हेयर मास्क के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है

Image Source: Instagram/missherb