औरंगजेब की क्रूरता के बहुत से किस्से मशहूर हैं, जिनमें मंदिर तोड़े जाने की घटनाएं भी हैं.



मुगल बादशाह औरंगजेब ने अपने शासनकाल में मंदिर ही नहीं मस्जिद भी तुड़वाई थी, रिसर्चर और प्रोफेसर डॉ. राम पुनियानी ने यह बात बताई है.



औरंगजेब ने कौन सी मस्जिद तुड़वाई और क्या वजह थी, आइए जानते हैं



प्रोफेसर डॉ. राम पुनियानी बताते हैं कि एक बार की बात है. गोलकुंडा के नवाब ने तीन साल तक टैक्स नहीं दिया.



औरंगजेब ने जब नवाब से पूछा कि उसने टैक्स क्यों नहीं दिया तो उसने बताया कि उसके राज्य में अकाल पड़ा है.



राम पुनियानी बताते हैं कि नवाब ने औरंगजेब को बताया कि अकाल पड़ने के कारण उसकी प्रजा उसको टैक्स नहीं दे रही है इसलिए वह भी टैक्स नहीं भर पा रहा है.



तब औरंगजेब ने अपने गुप्तचर को भेज कर पता लगवाया कि नवाब ने अपना सारा खजाना को कहां रखा है.



तब यह पता चलता है कि नवाब ने अपना सारा खजाना एक मस्जिद के नीचे दबा कर रखा था.



बादशाह औरंगजेब ने अपनी फौज भेज कर उस मस्जिद को तुड़वा दिया और वहां से सारा खजाना निकलवा लिया.