समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने औरंगजेब को लेकर जो बातें कही हैं, उसने देश में बवाल खड़ा कर दिया है.
अबू आजमी ने दावा किया कि औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था, उसने कई मंदिर बनवाए थे.
उन्होंने यह भी कहा कि औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमाएं अफगानिस्तान और बर्मी तक फैली हुई थीं. अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब की सेना में कई हिंदू सैनिक थे, जिस तरह शिवाजी की सेना में कई मुस्लिम थे.
अबू आजमी के इस बयान से बवाल मच गया है. इस विवाद के बीच जानते हैं कि औरंगजेब ने किन मंदिरों के लिए दान किए थे.
प्रोफेसर और रिसर्चर राम पुनियानी ने बताया कि देश के कई प्रमुख मंदिरों के लिए औरंगजेब ने दान किया था.
प्रोफेसर डॉ. राम पुनियानी ने बताया कि जब उन्होंने औरंगजेब की क्रूरता के बारे में सुना तो उन्होंने इतिहास पढ़ा और उन्हें कई चीजें पता चलीं.
राम पुनियानी ने कहा कि हां औरंगजेब ने वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर तुड़वाया था, लेकिन उसने कई मंदिरों को दान भी दिए.
राम पुनियानी ने बताया कि औरंगजेब ने असम के गुवाहाटी में कमाख्या देवी मंदिर में दान दिया.
राम पुनियानी ने कहा कि उज्जैन के महाकाल मंदिर और वृंदावन के श्रीकृष्ण मंदिर में भी उन्होंने दान किए.