इन बड़े देशों में होगा मुस्लिम शासन, बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी



भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी दुनिया के बड़े-बड़े देशों में मुस्लिम शासन की भविष्यवाणी की थी. ये भविष्यवाणी साल 2043 के लिए की गई थी.



उन्होंने कहा था कि 2043 तक यूरोप में मुस्लिम समुदाय बड़ी राजनीतिक ताकत हासिल करेगा.



यूरोप एक महाद्वीप है, जिसमें रूस, यूनाइटेड किंगडम, इटली, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, फ्रांस, बेल्जियम जैसे 50 देश आते हैं.



बाबा वेंगा ने दावा किया था कि साल 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इसका कारण इंसान नहीं बल्कि प्राकृतिक आपदा होगा.



बाबा वेंगा की इस भविष्यवाणी को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं.



बाबा वेंगा ने पहले भी कई भविष्यवाणियां की हैं, जो बाद में सही साबित हुईं. जैसे सोवियत संघ का अलग होना, 9/11 हमले की भविष्यवाणी आदि.



बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था, वह एक मशहूर भविष्यवक्ता थीं. उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को स्ट्रुमिका क्षेत्र में हुआ था.



बाबा वेंगा की बचपन में एक दुर्घटना के कारण दृष्टि खो गई थी, जिसके बाद उन्हें भविष्य की घटनाओं को देखने और समझने की असाधारण क्षमताएं विकसित कीं.



उनकी सोच और अनोखे व्यक्तित्व से उन्होंने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना ली.