मुगल शासक औरंगजेब का असली नाम अबुल मुज्जफर मुहिउद्दीन मोहम्मद था.



औरंगजेब के इस नाम का जिक्र आलमगीरनामा में किया गया है.



जब मुहिउद्दीन मोहम्मद की ताजपोशी हुई तब उसे दूसरा नाम औरंगजेब बहादुर आलमगीर दिया गया था.



औरंगजेब का जन्म 1616 में हुआ था. साल 1658 से 1707 तक औरंगजेब ने हिंदुस्तान पर लगभग 49 साल तक राज किया.



लेखक मेधा भास्करन ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि औरंगजेब अपने आखिरी दिनों में अपने किये पर अफसोस करता रहा.



औरंगजेब ने 3 मार्च सन 1707 ई. को महाराष्ट्र के अहमदनगर में आखिरी सांस ली.



बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उसकी करीब 90 साल की उम्र में मौत हुई थी.



औरंगजेब की आखिरी इच्छा थी कि उसकी मृत्यु जहां हो उसको वहीं दफन किया जाए.



उसके मृत शरीर को औरंगाबाद के खुलदाबाद नगर में दफनाया गया.अब औरंगाबाद का आधिकारिक नाम छत्रपति संभाजी नगर है.



औरंगजेब ने कहा था कि दफन करते वक्त उसके चेहरे को ना ढका जाए और ना ही उसकी कब्र पर कोई मकबरा बनाया जाए.