वर्ल्ड टेरेरिज्म इंडेक्स (GTI) 2025 की रिपोर्ट में बताया गया कि आतंकवाद के मामले में एक देश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है.



इंस्टिट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस के मुताबिक आतंकवाद के मामले में पाकिस्तान पहले नंबर पर नहीं है बल्कि उससे आगे एक अफ्रीकी देश है.



रिपोर्ट में 163 देशों की आतंकवाद संबंधी रैंकिंग जारी की गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पश्चिमी अफ्रीकी मुल्क बुर्किना फासो है.



दूसरे नंबर पर पाकिस्तान और तीसरे नंबर पर सीरिया, फिर माली है.



बुर्किना फासो वेस्ट अफ्रीका का एक देश है.



इसका छेत्रफल 274,200 sq किमी है.



यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के अनुसार बुर्किना फासो की कुल आबादी 2 करोड़ 25 लाख है, जिनमें से मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है.



ग्लोबल कम्यूनिटी एंगेजमेंट एंड रिजिल्यंस फंड के मुताबिक 2023 में अफ्रीका के साहेल में 47% मौतें आतंकवाद से हुई थीं.



ये आंकड़ा 2007 का है और ये सिर्फ 1 पर्सेंट है, जबकि अब साहेल में आतंकवाद से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 2860 पर्सेंट हो गई है.