अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलिस्तीनियों के लिए नए आशियाने की योजना बनाई है. इसके लिए उन्होंने सूडान, सोमालिया और सोमालीलैंड से बात की है.
ट्रंप ने गाजा पट्टी से करीब 2 मिलियन से अधिक लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना बनाई है. चलिए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गाजा पट्टी से 20 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों को हटाना चाहते हैं. इसके पीछे उनका मकसद ‘मिडिल ईस्ट के रिवेरा’ को विकसित करना है.
अमेरिका और इजरायल ने उन्हें बसाने के लिए सूडान, सोमालिया और सोमालीलैंड से संपर्क किया.
एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों ने दी.
सूडान के नेताओं ने इस योजना को साफ तौर पर अस्वीकार कर दिया.
सोमालिया और सोमालीलैंड के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली.
इजरायल पहले इस योजना को सिर्फ एक कल्पना मानता था. डोनाल्ड ट्रंप ने इसे सच करने के लिए पूरा प्लान तैयार किया.
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस योजना की तारीफ भी की है.
गाजा के लोगों ने इस योजना का विरोध किया है औऱ अरब देशों ने इसके खिलाफ अपनी अलग योजना बनाई.