अपनी क्रूरता के लिए जाने जाने वाले मुगल शासक औरंगजेब के हरम में महिलाओं की संख्या सबसे कम थी.



दूसरे मुगल शासकों के हरम में हजारों रानियां, रखैल और सेविकाएं होती थीं, लेकिन औरंगजेब इन शासकों से अलग था.



उसने अपने कार्यकाल में राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने पर ज्यादा समय लगाया.



इतिहासकार बेनी प्रसाद के अनुसार, औरंगजेब के हरम में महिलाओं की संख्या बेहद कम थी.



अन्य मुगल शासकों की तुलना में, औरंगजेब ने हरम की परंपराओं को सीमित कर दिया था.



उसके हरम में मौजूद महिलाओं में कुछ मलिकाएं और परिवार की स्त्रियां थीं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम थी.



इतिहासकारों ने धर्म की ओर औरंगजेब का ज्यादा झुकाव होने को इसकी वजह माना है.



अन्य मुगल शासकों के हरम में हजारों महिलाएं होती थीं, लेकिन औरंगजेब के हरम में ऐसा नहीं था.



मुगल शासक अकबर और जहांगीर के समय हरम में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी.



हरम में महिलाओं के लिए शाही व्यवस्था होती थी, सोने-चांदी जड़े हुए बिस्तर और बर्तन होते थे.