अमेरिका की करेंसी अमेरिकी डॉलर है, क्या डॉलर का सबसे बड़ा भंडार अमेरिका के पास है?



इसका जवाब है नहीं, स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा विदेशी पैसा 2024 में चीन के पास था.



चीन के पास 2024 में कुल 3.59 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का भंडार था.



यह किसी भी दूसरे देश से ज्यादा था.



जापान दूसरे नंबर पर था और उसके पास 1.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर थे.



अमेरिका का नाम विदेशी करेंसी भंडार के मामले में नहीं आया.



चीन के पास इतना पैसा उसकी पॉजिटिव ट्रेडिंग की वजह से है.



जब चीन दूसरे देशों को सामान बेचता है, तो उसे डॉलर मिलते हैं जिसे वह बचाकर रखता है.



यह भंडार चीन की करेंसी को स्थिर रखने में मदद करता है.



दूसरे देशों के पास भी विदेशी पैसा होता है, लेकिन चीन के पास सबसे ज्यादा है.