रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय में पाक और बरकतों वाला महीना माना जाता है.



अलग-अलग टाइम जोन की वजह से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सहरी और इफ्तार के समय में काफी अंतर होता है.



जब किसी देश के एक हिस्से में सहरी का टाइम होता है तो किसी दूसरे हिस्से में रोजेदार इफ्तारी कर रहे होते हैं.



अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार जब कैलिफोर्निया के बर्कले में सहरी होती है तो भारत के मुंबई में रोजेदार इफ्तार कर रहे होते हैं.



ऐसे ही जब अलास्का के फेयरबैंक्स में मुसलमान सहरी कर रहे होते हैं, तो ये पाकिस्तान के कराची के लोगों के इफ्तार का वक्त होता है.



रूस के अनादिर और फिलिस्तीन के गाजा के समय में भी ऐसा ही है. जब अनादिर में लोग सहरी करते हैं तो गाजा के मुसलमान इफ्तार कर रहे होते हैं.



अमेरिकी समोआ के पगो पेगो में जब सहरी हो रही होती है तो तुर्की के इस्तांबुल में इफ्तार हो चुका होता है.



इसी तरह ब्रिसबेन में जब सहरी का वक्त होता है, तब लंदन में मुसलमान रोजा खोल रहे होते हैं.



ब्राजील के रेसिफ और ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी ऐसा ही अंतर है. जब रेसिफ में सहरी होती है तो सिडनी के लोग इफ्तार करते हैं.



कनाडा के विन्निपेग में जब लोग सहरी कर रहे होते हैं तो इंडोनेशिया के जकार्ता में इफ्तार हो रहा होता है.