फ्रिज से ऐसे खत्म हो जाएगी मिनटों में बदबू

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

फ्रिज हर घर की जरूरत है यह हमारे खाने को ताजा और सुरक्षित रखता है

Image Source: pexels

लेकिन कई बार फ्रिज से तेज या बदबूदार गंध आने लगती है

Image Source: pexels

यह बदबू आमतौर पर गलत तरीके से रखे खाने, खराब हो चुके खाने के कारण होती है

Image Source: pexels

आइए बताते हैं फ्रिज की बदबू मिटाने के आसान और असरदार उपाय

Image Source: pexels

फ्रिज को बंद करें, सारे खाने के पदार्थ बाहर निकालें और अंदर की पूरी सफाई करें

Image Source: pexels

सबसे पहले खराब या सड़े हुए पदार्थ (जैसे पुराना दूध, सब्ज़ी, फल) फेंक दें

Image Source: pexels

साथ ही एक कटोरी में बेकिंग सोडा रख दें यह प्राकृतिक डियोडराइज़र की तरह काम करता है

Image Source: pexels

इसके अलावा नींबू की खुशबू बदबू को सोख लेती है और फ्रिज को ताज़गी भरी महक देती है

Image Source: pexels

साथ ही थोड़ी सी कॉफी पाउडर फ्रिज में रख देने से गंध मिनटों में चली जाती है

Image Source: pexels