ये हैं किचन ऑर्गनाइज करने के सबसे बेस्ट तरीके

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

रसोई घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, जहां रोज का खाना बनता है और परिवार का प्यार बसता है

Image Source: pexels

लेकिन जब किचन बिखरा हुआ या अव्यवस्थित होता है, तो खाना बनाना मुश्किल लग सकता है

Image Source: pexels

आइए बताते हैं किचन को ऑर्गनाइज करने के सबसे बेस्ट तरीके

Image Source: pexels

पहले सभी अनावश्यक चीजें निकालें टूटी, पुरानी या एक्सपायर्ड वस्तुएं हटा दें

Image Source: pexels

किचन को जोन में बांटें, जैसे कुकिंग जोन, कटिंग जोन, स्टोरेज जोन, वॉशिंग जोन आदि

Image Source: pexels

लेबलिंग करें हर जार, बॉक्स और कंटेनर पर नाम और तारीख का लेबल लगाएं ताकि पहचान आसान हो

Image Source: pexels

मसाला रैक लगाएं स्पाइस रैक को चूल्हे के पास रखें ताकि कुकिंग के समय आसानी से इस्तेमाल हो सके

Image Source: pexels

ऊपरी जगह का उपयोग करें कैबिनेट के ऊपर या दीवारों पर हुक और रैक लगाकर अतिरिक्त स्टोरेज बनाएं

Image Source: pexels

इसके अलावा फ्रिज ऑर्गनाइज करें फल, सब्जियां, डेयरी और स्नैक्स को अलग-अलग सेक्शन में रखें

Image Source: pexels