घर के लिए कैसे चुनें शानदार पर्दे

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

जब बात घर के पर्दों की हो तो लोग कई बार सही पर्दे चुनने में समय लगाते हैं

Image Source: freepik

ये पर्दे हमारे घर को बाहर की तेज धूप-धूल और मिट्टी से बचाते हैं

Image Source: freepik

बता दें कि ये पर्दे हमारे घर की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं

Image Source: freepik

क्या आप जानते हैं कि आप घर के लिए शानदार पर्दे कैसे चुनें

Image Source: freepik

सबसे पहले पर्दे चुनने के लिए उनकी लम्बाई और चौड़ाई तय करें, जो कमरे के लिए बढ़िया लगें

Image Source: freepik

जब बात रंग की हो तो आप कमरे सजावट या फर्नीचर और दीवारों की मैच के पर्दे चुन सकते हैं

Image Source: freepik

वैसे तो सादे डिजाइन के पर्दे अच्छे होते हैं, आप क्लासिकल कमरों के लिए फूल के डिजाइन भी ले सकते हैं

Image Source: freepik

सबसे जरूरी होता है पर्दे का कपड़ा, उसके लिए आप रेशम या मलमल का कपड़ा चुन सकते हैं

Image Source: freepik

इस तरह के पर्दे चुनें, जो सर्दी और गर्मी दोनों में आरामदायक हो

Image Source: freepik