घर में कैसे बना सकते हैं लखनऊ के गलावटी कबाब

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

लखनऊ की पहचान उसके नवाबी खानपानसे होती है और उसमें सबसे खास व्यंजन है, गलावटी कबाब

Image Source: pexels

यह कबाब नवाब असफ-उद-दौला के लिए बनाया गया था, जिनसे दांतों की समस्या के कारण सख्त खाना नहीं खाया जाता था

Image Source: pexels

इसलिए लखनऊ के खानसामों ने ऐसा कबाब तैयार किया जो मुंह में डालते ही गल जाए

Image Source: pexels

ऐसे में आइए बताते हैं घर में कैसे बना सकते हैं लखनऊ के गलावटी कबाब

Image Source: pexels

पारंपरिक रूप से गलावटी कबाब बकरे के कीमे से बनता है, घर पर आप चिकन या मटन कीमा भी ले सकते हैं

Image Source: pexels

कीमे को मिक्सर में इतना पीसें कि पेस्ट जैसा मुलायम बन जाए

Image Source: pexels

कच्चा पपीता का पेस्ट मिलाएं यह कीमे को नर्म बनाता है

Image Source: pexels

मसालों की तैयारी करें साथ ही भुने चने का पाउडर डालें

Image Source: pexels

मसालेदार कीमे को 1–2 घंटे फ्रिज में रखें, छोटे टिक्के जैसी गोलियां बनाएं और हल्का दबाकर पैटी का रूप दें

Image Source: pexels

नॉन-स्टिक तवे पर धीमी आंच में घी डालकर कबाब को दोनों ओर से सुनहरा होने तक पकाएं

Image Source: pexels