बस एक मुट्ठी अंकुरित मूंगफली खाने से मिलेंगे ये फायदे

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABP LIVE AI

आज कल के खराब खानपान से लोगों में दिन पर दिन बीमारियां बढ़ रही है.

Image Source: ABP LIVE AI

लेकिन प्रकृति ने हमें कई तोहफे दिए हैं, जिनको खा कर हम अपनी सेहत को ठीक रख सकते हैं.

Image Source: ABP LIVE AI

इसके लिए आपको सिर्फ सुबह-सुबह खानी है एक मुट्ठी अंकुरित मूंगफली.

Image Source: ABP LIVE AI

बताया जाता है कि अंकुरित मूंगफली शरीर के लगभग हर अंग के लिए फायदेमंद है.

Image Source: ABP LIVE AI

फाइबर से भरपूर अंकुरित मूंगफली का खाना पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है.

Image Source: ABP LIVE AI

इसमें फाइबर के साथ ही पोटैशियम और मैग्नीशियम भी पाए जाते हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है.

Image Source: ABP LIVE AI

अगर आप जिम में घंटों पसीना बहाने के बाद भी वजन का बढ़ना नहीं रुक रहा है तो आपको अंकुरित मूंगफली खाना चाहिए.

Image Source: ABP LIVE AI

इसमें ओमेगा-6 फैटी एसिड होता है, जो आपके मोटापे की समस्या से राहत दिलाता है.

Image Source: ABP LIVE AI

अंकुरित मूंगफली में फॉलेट और विटामिन बी भी पाई जाती है,जो बालों से संबंधित समस्या को कम करते हैं

Image Source: ABP LIVE AI

अंकुरित मूंगफली बाल बढ़ाने में मदद करने के साथ ही यह बालों को मजबूती भी देता है

Image Source: ABP LIVE AI