देश के अलग-अलग हिस्सों में वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABP LIVE AI

गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

अगर समय रहते ये समस्याएं संभाली न जाएं तो जानलेवा भी हो सकती हैं

Image Source: ABP LIVE AI

हीट स्ट्रोक तब होता है जब शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और पसीना आना बंद हो जाता है

Image Source: ABP LIVE AI

जिससे शरीर खुद को ठंडा नहीं रख पाता है

Image Source: ABP LIVE AI

हीट स्ट्रोक के लक्षणों में तेज सिरदर्द,चक्कर आना,उल्टी,कमजोरी और बेहोशी आदि की समस्या हो सकती है

Image Source: ABP LIVE AI

गर्मी के मौसम में इनसे बचाव के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है

Image Source: ABP LIVE AI

प्रतिदिन कम से कम तीन से चार लीटर पानी जरूर पिएं

Image Source: ABP LIVE AI

इसके अलावा नारियल पानी,नींबू पानी,छाछ और ताजे फलों जैसे तरबूज,खीरा,पपीता आदि का सेवन करें

Image Source: ABP LIVE AI

इसके अलावा खाली पेट घर से बाहर न निकलें और तला भुना,मसालेदार खाने से बचें

Image Source: ABP LIVE AI