खाना खाने के बाद पान क्यों खाते हैं लोग

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारत में कई लोग खाने के बाद पान खाना पसंद करते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

कई लोग इसे स्वाद के लिए खाते हैं, तो कुछ लोग इसे हे्ल्दी मानते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

चलिए जानते हैं कि आखिर लोग खाना खाने के बाद पान क्यों खाते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

खाना खाने के बाद पान खाने से पेट हल्का लगता है और खाना जल्दी पचता है

Image Source: pexels

साथ ही इसे खाने से पेट की गैस, सूजन और जलन को आराम मिलता है

Image Source: ABPLIVE AI

पान माउथ फ्रेशनर का काम करता है, ये खाने के बाद मुंह से आने वाली गंद को दूर करता है

Image Source: ABPLIVE AI

पान में इलायची, सौंफ, गुलकंद जैसी चीजें डाली जाती हैं, जो शरीर और मुंह को ठंडक देती हैं

Image Source: ABPLIVE AI

दरअसल, पान के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं

Image Source: ABPLIVE AI

कुछ जगहों पर मेहमानों को खाने के बाद पान देने की परंपरा भी होती है

Image Source: ABPLIVE AI