कोमा में कब चला जाता है इंसान?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

कोमा एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें इंसान लंबे समय से बेहोश होता है

Image Source: PEXELS

कोमा में इंसान अपने आसपास की चीजों को नहीं समझ पाता, न ही किसी बात पर कोई प्रतिक्रिया देता है

Image Source: PEXELS

इसके कारण इंसान को यह भी पता नहीं होता कि उसके शरीर को क्या चाहिए

Image Source: PEXELS

ऐसे में आइए जानते हैं कि कोमा में इंसान कब चला जाता है

Image Source: PEXELS

कोमा तब होता है जब दिमाग ठीक से काम करना बंद कर देता है

Image Source: PEXELS

इंसान सिर में गंभीर चोट लगने से, ऑक्सीजन की कमी या गंभीर संक्रमण के कारण भी कोमा में चला जाता है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा कई बार डायबिटीज, नशे के कारण, दिमाग की नसों में ब्लॉकेज और दवाओं का गलत यूज भी कोमा की वजह बन जाते हैं

Image Source: PEXELS

कोमा में इंसान दिमाग में खून की कमी या इंफेक्शन जैसे मेनिन्जाइटिस या सेप्सिस के कारण भी चला जाता है

Image Source: PEXELS

कोमा में इंसान लीवर या किडनी फेल होने, शरीर का टेंपरेचर बहुत बढ़ने या बहुत कम हो जाने और लगातार दौरे पड़ने पर भी चला जाता है

Image Source: PEXELS