क्या होती है स्टोन मैन बीमारी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

स्टोन मैन सिंड्रोम एक जेनेटिक बीमारी है

Image Source: PEXELS

इस बीमारी को फाइब्रोडिस्प्लासिया ऑसिफिकन्स प्रोग्रेसिवा भी कहा जाता है

Image Source: PEXELS

इसमें मांसपेशियां, लिगामेंट्स और टेंडन धीरे-धीरे हड्डियों में बदल जाते हैं, जिससे इंसान का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है

Image Source: PEXELS

जब भी किसी को स्टोन मैन बीमारी होती है, तब उसके शरीर में मांसपेशियों और उन्हें जोड़ने वाले टिश्यू की जगह हड्डियों वाले टिश्यू बनने लगते हैं

Image Source: PEXELS

इस बीमारी की वजह से शरीर कंकाल बनने लगता है, जो इंसान के शारीरिक मूवमेंट को रोक देता है

Image Source: PEXELS

स्टोन मैन बीमारी के शुरुआती लक्षण हाइट कम होना, जन्म के समय बड़ी एड़ियां या मरीजों के अंगूठे अजीब शेप के हो जाते हैं

Image Source: PEXELS

यह बीमारी बचपन से या पैदा होते ही दिखने लगती है, इसका असर गले, पीठ, छाती, बांह और पैरों पर दिखता है

Image Source: PEXELS

इस बीमारी में मरीज को बीच-बीच में चलने वाला दर्द महसूस, अकड़न महसूस होना या बुखार आ सकता है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा 30 साल की उम्र तक इस बीमारी से जूझने वाला व्यक्ति हिल भी नहीं पाता है

Image Source: PEXELS