लोहे की कड़ाई में सब्जी खाने से क्या होता है?

Published by: एबीपी न्यूज़
Image Source: Pexels

खाना बनाने के लिए अलग-अलग प्रकारों के बर्तन का इस्तेमाल होता हैं

Image Source: Pexels

लोहे की कड़ाई में खाना पुराने समय से बनता आ रहा है

Image Source: Pexels

यह भारतीय उपमहाद्वीप में एक काले रंग का बर्तन होता है

Image Source: Pexels

आइए जानते है लोहे की कड़ाई में सब्जी बनाना कैसा होता है

Image Source: Pexels

लोहे की कड़ाई में सब्जी बनाने से जिन लोगो में आयरन की कमी होती है वह पूरी हो जाती है

Image Source: Pexels

लोहे की कड़ाई में आयरन होता है जो शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाता है और थकान व कमजोरी दूर करता है

Image Source: Pexels

लोहे की कड़ाई में सब्जी धीमी आंच पर पकती है और स्वादिष्ट लगती है

Image Source: Pexels

लेकिन लोहे की कड़ाई में सब्जी पकाने से लोहे का काला रंग सब्जी में लग जाता है जिससे वह काली पड़ जाती है

Image Source: Pexels

एसिड वाली सब्जी जैसे टमाटर और नींबू कभी नहीं बनाने चाहिए क्योंकि इसे खाने से स्वाद लोहे जैसा होता है

Image Source: Pexels

ज्यादा आयरन होने की वजह से आयरन लिवर, दिल जैसे अंगों में जम जाता हैं

Image Source: Pexels